India on Wednesday successfully test fired a medium range surface-to-air missile (MRSAM) from Odisha coast, defence sources said. The missile was fired from a ground mobile launcher at launch pad number-1 of the Integrated Test Range (ITR) near here at 3.55 pm, and it hit the target with accuracy, the sources said.
भारतीय सेना जंग में चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने के लिए जोरदार तैयारी में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर जहां एक ओर विदेशों से आधूनिक हथियारों का आयात किया जा रहा है तो दूसरी तरफ देश में भी एक से बढ़कर एक घातक मिसाइलों का परीक्षण हो रहा है. इस कड़ी में बुधवार को भारत और इजरायल ने संयुक्त रूप से एक और घातक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
#MRSAM-Missile #MediumRangeSurfaceToAirMissil #OneindiaHindi